Vidya Balan On Her First Relationship : विद्या बालन को बॉयफ्रेंड ने दिया था धोखा, बोलीं- मैं टूट गई थी, लेकिन फिर…

Vidya Balan On Her First Relationship : एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपनी अपकमिंग फिल्म दो और दो प्यार के प्रमोशन के दौरान अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। विद्या ने बताया कि उनके पहले बॉयफ्रेंड ने उन्हें धोखा दिया था। जिससे उस समय वह टूट गई थीं।

लेकिन अपनी लाइफ में उससे भी बेहतर पाया। साथ ही कहा कि मेल एक्टर उनके साथ काम करने में कंफर्टेबल नहीं होते हैं। सफल फिल्में देने के बावजूद मेल स्टार्स काम करने में अनिच्छा ही दिखाते हैं।

इंटरव्यू में बात करते हुए विद्या ने बताया, ‘मुझे धोखा दिया गया था, जिस पहले लड़के को मैंने डेट किया था उसने मुझे धोखा दिया था और मैं आपको बताऊं वो बहुत बदमाश था’. एक्ट्रेस ने आगे बताया, ‘मुझे याद है कि हमारा ब्रेकअप हुआ था और मैं वैलेंटाइन डे पर उसे मिलने कॉलेज चली गई,

लेकिन उसने मुझे देखा और बोला ‘मैं अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ डेट पर जा रहा हूं’. मैंने सोचा ये हो क्या रहा है? उसकी इस बात से मैं चूच गई थी, लेकिन मैंने मेरी लाइफ में उससे बहुत कुछ अच्छा किया है’.

 

Exit mobile version