Maidaan Film News: अजय देवगन की फिल्म मैदान रिलीज हो चुकी है। मैदान कर्नाटक में रिलीज नहीं हो पाई है। पहले मैसूर कोर्ट ने राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई। अब आज हुई सुनवाई में कर्नाटक हाईकोर्ट ने फिल्म की स्क्रीनिंग को परमिशन दे दी है।
बता दें कि मैदान के फिल्म मेकर्स पर एक स्क्रिप्ट राइटर अनिल कुमार ने कहानी चोरी का आरोप लगाया गया है। मामले की अगली सुनवाई 24 अप्रैल को होगी। बता दें, स्क्रिप्ट राइटर का नाम अनिल कुमार है।
उन्होंने लिंक्डइन पर दावा किया था उन्होंने 2017 में फिल्म के एक सहायक निर्देशक के साथ आजादी के बाद भारतीय फुटबॉल खिलाड़ियों के संघर्ष पर केंद्रित एक फिल्म के बारे में अपना आइडिया शेयर किया था। हालांकि अनिल अब इस पोस्ट को डिलीड कर दिया है।
बता दें कि ‘मैदान’ देश के सबसे पॉपुलर फुटबॉल कोच सैयद अब्दुल रहीम की लाइफ पर बेस्ड है. उन्होंने अपना जीवन फुटबॉल के लिए समर्पित कर दिया था और भारत को बहुत गौरव दिलाया। फिल्म में अजय देवगन ने सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है।