नहीं रहे उस्ताद राशिद खान, 55 साल की उम्र में ली अंतिम सांस: Ustad Rashid Khan is No More

Ustad Rashid Khan is No More

Ustad Rashid Khan is No More: दिग्गज संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 55 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। उस्ताद राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे, जिसका इलाज वह कोलकाता के एक अस्पताल में करा रहे थे। वह वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

यह भी पढ़ें-:  गीता में वर्णित हैं 18 योग, इनके जर‍िए ही श्रीकृष्ण ने अर्जुन को द‍िया था ज्ञान

दोपहर करीब 3:45 बजे हुआ निधन Ustad Rashid Khan is No More

जिस अस्पताल में उस्ताद राशिद खान का इलाज चल रहा था वहां के एक अधिकारी ने कहा, ‘हमने बहुत कोशिश की, लेकिन असफल रहे। दोपहर करीब 3:45 बजे उनका निधन हो गया।’

11 साल की उम्र में पहली बार दी मंचीय प्रस्तुति 

उत्तर प्रदेश के बदायूं में जन्मे राशिद खान उस्ताद गुलाम मुस्तफा खान के भतीजे थे। अपना शुरुआती ट्रेनिंग नाना उस्ताद निसार हुसैन खान (1909-1993) से लिया था। राशिद खान उस्ताद रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे।11 साल कीउम्र में उन्होंने पहली मंचीय प्रस्तुति दी ।

उस्ताद राशिद खान ने इन फिल्मों के गानों को दी आवाज Ustad Rashid Khan is No More

उस्ताद राशिद खान ने शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ के लिए’ आओगे जब तुम’ बंदिश को अपनी आवाज से सजाया था, जो काफी पॉपुलर हुई थी। इसके अलावा ‘माय नेम इज खान’, ‘राज 3’, ‘मंटो’ और ‘शादी में जरूर आना’ जैसी फिल्मों में अपनी आवाज का जादू बिखेरा था।

यह भी पढ़ें-: रेल विकास निगम लिमिटेड ने निकाली 50 मैनेजर पदों की भर्ती

यह भी पढ़ें-: अब आपका फ़ोन चोरी या खोने पर संचार साथी पोर्टल करेगा मदद

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version