भारत पर टैरिफ और चुनावी फंडिंग को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान

Rajiv Kumar

भारत पर टैरिफ और चुनावी फंडिंग को लेकर ट्रंप का बड़ा बयान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भारत अमेरिकी व्यापार का “बहुत फायदा उठाता है” और वहां 200% तक टैरिफ लगाया जाता है। इसके बावजूद अमेरिका चुनाव में भारत को फंडिंग दे रहा है, जबकि भारत को इसकी जरूरत नहीं है। ट्रंप ने यह बयान कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस के समापन भाषण के दौरान दिया।

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगाने वाला देश?

ट्रंप ने कहा, “जब हम भारत को कुछ बेचने की कोशिश करते हैं, तो वे 200% टैरिफ लगा देते हैं।” उन्होंने अमेरिका की ओर से भारत को दी जा रही आर्थिक मदद पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “भारत के पास बहुत पैसा है, उन्हें हमारी मदद की जरूरत नहीं है।”

USAID की फंडिंग पर भारत में जांच शुरू

इस बीच, विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिका की यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (USAID) की ओर से भारत में मतदान बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर की फंडिंग के आरोपों पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि “यह बेहद गंभीर मामला है और इसकी जांच की जा रही है।”

जयशंकर ने आगे कहा, “अगर इसमें कोई साजिश है, तो देश को यह जानने का हक है कि इसके पीछे कौन लोग हैं।” उन्होंने स्पष्ट किया कि USAID को भारत में सद्भावनापूर्ण उद्देश्यों के लिए काम करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन अब अमेरिका से ही इस फंडिंग पर सवाल उठ रहे हैं।

Share This Article