‘BMW में संघर्ष की बात?’ शाहिद कपूर का स्टार किड्स पर तंज, बोले- ‘मैंने 250 ऑडिशन दिए’

‘BMW में संघर्ष की बात?’ शाहिद कपूर का स्टार किड्स पर तंज, बोले- ‘मैंने 250 ऑडिशन दिए’

 

बॉलीवुड के प्रतिभाशाली अभिनेता शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) ने फिल्मों में अपनी जगह बनाने के लिए काफी संघर्ष किया। हाल ही में उन्होंने उन स्टार किड्स पर निशाना साधा, जो लग्जरी गाड़ियों में घूमते हुए भी खुद को संघर्षशील बताते हैं। शाहिद ने कहा कि उन्हें किसी प्रिवलेज का फायदा नहीं मिला और अपने करियर की शुरुआत से पहले 250 बार ऑडिशन में रिजेक्ट होना पड़ा।

स्टार किड्स पर शाहिद का तंज

राज शमानी को दिए इंटरव्यू में शाहिद कपूर ने अपने शुरुआती दिनों को याद करते हुए कहा, “मेरे पिता पंकज कपूर कैरेक्टर आर्टिस्ट हैं और मेरी मां एक कथक डांसर थीं। हम किराए के घरों में रहते थे। मैंने कई ऑडिशन दिए हैं और वहां से यहां तक पहुंचा हूं। कुछ लोग BMW में बैठकर संघर्ष की बात करते हैं और टॉप डायरेक्टर्स के साथ काम शुरू करते हैं। मैंने 250 ऑडिशन के बाद पहली फिल्म पाई।”

कपड़े खरीदने तक नहीं थे पैसे

शाहिद ने बताया कि उनके पास एक समय ऐसा भी था जब कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे। उन्होंने कहा, “आज लोग कहते हैं कि मेरा फैशन सेंस बहुत अच्छा है। मुझे इस पर हंसी आती है, क्योंकि मुझे याद है जब मैं कपड़े खरीदने के लिए पैसे नहीं जुटा पाता था।”

शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्में

इश्क विश्क से डेब्यू करने वाले शाहिद कपूर ने कमीने, उड़ता पंजाब, और कबीर सिंह जैसी सुपरहिट फिल्मों से बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। उनकी आगामी फिल्म देवा में वह पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे काफी सराहा गया। यह फिल्म 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें पूजा हेगड़े उनके साथ लीड रोल में हैं।

 

Share This Article
Exit mobile version