Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल के मामले में SIT का गठन! इस महिला अधिकारी को मिली जिम्मेदारी

Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले की जांच के लिए दिल्ली पुलिस ने SIT का गठन किया है। जिसका नेतृत्व उत्तरी दिल्ली की DCP अंजिता चेप्याला कर रही हैं। इसमें इंस्पेक्टर रैंक के 3 अधिकारी भी शामिल हैं।

बिभव कुमार का मोबाइल जब्त

सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के अधिकारी को भी शामिल किया गया है। SIT अपनी जांच रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपेगी। गिरफ्तार बिभव कुमार का मोबाइल जब्त कर लिया गया है। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है।

मामले में दो वीडियो सामने

दरअसल, स्वाति मालीवाल से मारपीट के मामले में दो वीडियो सामने आए हैं। पहली वीडियो सीएम आवास के अंदर की है, जिसमें स्वाति मालीवाल और सीएम आवास की सिक्योरिटी के बीच कहासुनी हो रही है। इसके अलावा एक अन्य वीडियो भी सामने आया है।

ये वीडियो सीएम आवास के गेट का बताया जा रहा है, जिसमें स्वाति मालीवाल को सुरक्षाकर्मी बाहर निकालते दिख रहे हैं। दूसरी वीडियो में ये कहते हुए सुना भी जा सकता है कि स्वाति मालीवाल ठीक-ठाक तरीके से बाहर निकाल रही हैं और उनको कहीं भी चोट नहीं लगी है।

Exit mobile version