Sunita Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनिता केजरीवाल ने BJP पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि BJP अरविंद केजरीवाल को जान से मारना चाहती है। केजरीवाल जी को जेल में दी जा रही खाने पर नजर रखी जा रही है। केजरीवाल जी को 30 साल से शुगर है। उन्हें इंसुलिन नहीं लेने दिया जा रहा है। बता दें, सुनीता केजरीवाल रांची में इंडिया गठबंधन की सभा में यह बातें कहीं।
उन्होंने कहा, ‘हम तानाशाही के खिलाफ लड़ेंगे और जीतेंगे. जेल के ताले टूटेंगे और अरविंद केजरीवाल तथा हेमंत सोरेन छूटेंगे। केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को दिल्ली की आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। अब इस नीति को रद्द किया जा चुका है। ईडी ने कथित भूमि धोखाधड़ी से जुड़े धनशोधन मामले में 31 जनवरी की रात सोरेन को भी गिरफ्तार किया था।
विपक्ष की इस महारैली ने आप सांसद संजय सिंह भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, “पूरे हिंदुस्तान में बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर का संविधान चलता है और भारत तथा हम सब लोग उनके संविधान को मानते हैं। लेकिन बीजेपी नागपुर के संविधान को मानते हैं।
नागपुर का संविधान कहता है कि दलितों का आरक्षण खत्म करो, आदिवासियों का आरक्षण खत्म करो, पिछड़ों का आरक्षण खत्म करो, चुनाव खत्म करो। मैं आपसे कहना चाहता हूं कि ये अंतिम चुनाव है और इस बार चुनाव में इनको हराने का काम करना और कहना कि हम देश का संविधना नहीं बदलने देंगे।