Sonipat : शादी के अगले दिन ही सड़क हादसे में दूल्हे की मौत

  • मृतक दूल्हा पगफेरे की रस्म के लिए पत्नी के साथ आया था ससुराल
  • लौटते समय हुआ बुटाना गांव के पास हुआ हादसा
  • मृतक प्रवीन हिसार जिले के खांडा खेड़ी गांव का रहने वाला था

 सोनीपत : शादी के एक दिन बाद ही दूल्हे की मौत हो गई। ससुराल से पगफेरे की रस्म कर हिसार लौट रहे दूल्हे की कार की दूसरी कार के साथ टक्कर हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान हिसार जिले के खांडा खेड़ी गांव के रहने वाले प्रवीन के रूप में हुई है।

8 फरवरी को हुई थी शादी

प्रवीन की फाइल फोटो।

प्रवीन के फूफा महेंद्र सिंह ने बताया कि प्रवीन की शादी 8 फरवरी को गोहाना के गुढ़ा रोड पर रहने वाले एक युवती के साथ हुई थी। शुक्रवार को पगफेरे की रस्म के लिए प्रवीन कार में सवार होकर अपनी पत्नी के साथ ससुराल आया था।

बुटाना गांव के पास हुआ हादसा : पगफेरे की रस्म पूरी होने के बाद शुक्रवार रात को प्रवीण अपनी पत्नी के साथ कार से खांडा खेड़ी गांव लौट रहा था। रात को जब वह बुटाना गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार से उनकी टक्कर हो गई। हादसे की सूचना बरोदा थाना की बुटाना चौकी को दी गई। फूफा महेंद्र सिंह ने बताया कि एक दिन पहले तक घर में खुशियां छाई थीं। हादसे के बाद मातम पसरा है।

Exit mobile version