सलमान खान को बम से मारने की धमकी देने वाले शेरा का भाई गिरफ्तार

Rajiv Kumar

सलमान खान को बम से मारने की धमकी देने वाले शेरा का भाई गिरफ्तार

फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकी देने वाले शेरा के भाई को करेली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे बक्शी ससुर खदेरी नदी के कछार से पकड़ा गया।

बमों के साथ पकड़ा गया आरोपी

तलाशी के दौरान आरोपी के पास से चार बम बरामद हुए। उसे पकड़ने में पुलिसकर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि वह लगातार बम मारने की धमकी दे रहा था।

 

पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

करेली पुलिस को सूचना मिली थी कि बक्शी ससुर खदेरी नदी के कछार में एक शातिर बदमाश पहुंचने वाला है, जो किसी को बम से मारने की योजना बना रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा। जब पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की, तो उसने बम मारने की धमकी दी।

चार बम बरामद, तुरंत किए गए निष्क्रिय

हालांकि, पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। उसके पास से मिले चार बमों को तत्काल निष्क्रिय कर दिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम विक्की उर्फ वसीम बताया, जो दायराशाह अजमल थाना शाहगंज का निवासी है। वर्तमान में वह करामत की चौकी, अबूबकर मस्जिद के पीछे किराये के मकान में रह रहा था।

 

शेरा का भाई निकला अपराधी

विक्की उर्फ वसीम, कुख्यात अपराधी शेरा का भाई है, जिसने पहले भी कई बार धमकियां दी थीं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, करेली, शाहगंज और खुल्दाबाद थानों में उसके खिलाफ हत्या के प्रयास सहित 14 मुकदमे दर्ज हैं।

शेरा की पुरानी धमकियां

गौरतलब है कि साल 2019 में बदमाश शेरा ने जीशान नामक व्यक्ति को मोबाइल पर कॉल कर जान से मारने की धमकी दी थी। उसने खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील का खास गुर्गा बताया और डॉन के नाम पर रंगदारी मांगी थी। जीशान ने उस वक्त पुलिस से शिकायत नहीं की थी, लेकिन 2021 में धमकी वाला ऑडियो मिलने के बाद पुलिस ने करेली थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया।

Share This Article