Share Market : निफ्टी ने ब्रेक किए सारे रिकॉर्ड, सेंसेक्स भी 77 हजार के पार

Mohit
By Mohit

Share Market :  शेयर बाजार में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। निफ्टी सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऑल टाइम हाई 23,440 के लेवल पर पहुंच गया है, जबकि सेंसेक्स अपने ऑल टाइम हाई 77,079 से महज 29 पॉइंट नीचे है। आज एनर्जी और बैंकिंग सेक्टर में तेजी आई है।

एकल शेयरों में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस के शेयर 10% प्रतिशत तक उछले। कंपनी ने मार्च 2024 तिमाही में 53 करोड़ रुपये के मुनाफे की जानकारी दी है। यह पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 104% है। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के शेयरों में 7% की बढ़त आई।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार सोमवार को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 111 करोड़ के शेयर बेचे वहीं घरेलू निवेशकों ने 3193 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। पिछले एक हफ्ते में क्रूड ऑयल के स्टॉक में अपेक्षा से अधिक गिरावट के बाद ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 37 सेंट यानी 0.45% बढ़कर 82.29 प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Share This Article