Share Market Live Update: शेयर बाजार में लौटी रौनक….जबरदस्त उछाल के साथ खुले सेंसेक्स-निफ्टी, देखें टॉप गेनर्स  

Share Market Live Update

Share Market Live Update: शेयर मार्केट आज जबरदस्त उछाल के साथ खुला है। सेंसेक्स 545 पॉइंट के अप के साथ 72,652 के लेवल पर ट्रेड हो रहा है, जबकि निफ्टी 165 अंकों की तेजी के साथ 22,000 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान

बता दें घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी है और मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी का रुझान दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही, निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं, जिससे बाजार की सामान्य स्थिति सकारात्मक है।

टॉप गेनर्स

वहीं टॉप गेनर्स में एवेन्यू सुपरमार्ट, जोमैटो, टाटा स्टील, JSW स्टील, PNB और जिंदल स्टील एंड पावर हैं। टॉप लूजर्स में नेस्ले इंडिया, टोरंट फार्मा, P&G, डाबर इंडिया और हीरो मोटोकॉर्प हैं। बता दें आज एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हुआ। निक्केई नई सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया,

जबकि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों से समर्थित अमेरिकी शेयर सूचकांक भी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए। फेड अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के नेतृत्व वाली फेडरल ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) ने फेडरल फंड दर को 5.25% – 5.5% पर रखा।