सहवाग ने वापसी की अटकलों पर लगाया विराम, बोले – अब तेज गेंदबाजी नहीं खेल सकता

सहवाग ने वापसी की अटकलों पर लगाया विराम, बोले – अब तेज गेंदबाजी नहीं खेल सकता

 

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने अपने दौर में गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई थीं। उनका अंदाज था – गेंद दिखी, शॉट लगाया! 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम के अहम सदस्य रहे सहवाग ने उस टूर्नामेंट में कई बार पहली ही गेंद पर चौका जमाया था। लेकिन अब सहवाग का कहना है कि उनका हैंड-आई कोऑर्डिनेशन पहले जैसा नहीं रहा और वे तेज गेंदबाजों का सामना करने में सक्षम नहीं हैं।

अब वापसी संभव नहीं – वीरेंद्र सहवाग

आईएलटी20 में कमेंट्री पैनल का हिस्सा बने वीरेंद्र सहवाग ने साफ किया कि वे अब किसी भी फ्रेंचाइजी लीग में खेलते नजर नहीं आएंगे। उन्होंने कहा, “मैं अब बूढ़ा हो चुका हूं और तेज गेंदबाजों का सामना नहीं कर सकता।”

युवराज सिंह को लेकर क्या बोले सहवाग?

हाल ही में मीडिया से बातचीत में सहवाग ने कहा कि वे युवराज सिंह को ILT20 में खेलते देखना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा, “युवराज सिंह सिक्‍सर किंग हैं और अगर वे खेलते हैं, तो फैंस को जबरदस्त मनोरंजन मिलेगा।”

टी20 लीग की तुलना पर सहवाग का बयान

सहवाग से जब अलग-अलग टी20 लीग्स की तुलना को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “हर लीग की अपनी खासियत होती है। आईपीएल भारत के लिए, बिग बैश ऑस्ट्रेलिया के लिए और ILT20 यूएई के लिए बेहतरीन है।” उन्होंने यह भी कहा कि ILT20 की सबसे खास बात यह है कि इसमें 9 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एक ही टीम में खेल सकते हैं, जो किसी अन्य लीग में संभव नहीं है।

 

Share This Article
Exit mobile version