Yuzvendra Chahal: राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने IPL 2024 के 38वें मुकाबले में इतिहास रच दिया है। वह IPL में 200 विकेट लेने वाले विश्व के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
MI के खिलाफ खेले जा रहे मैच में उन्होंने मोहम्मद नबी को आउट करते ही यह कीर्तिमान अपने नाम किया। चहल साल 2013 से यह टूर्नामेंट खेल रहे हैं।
100 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज
33 वर्षीय चहल ने 8 साल (2014 से 2021) तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेला। वह अभी भी बेंगलुरु की टीम के लिए 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। इसके बावजूद, RCB ने 2022 की मेगा नीलामी से पहले चहल को टीम में बनाए रखने का फैसला नहीं किया।
केकेआर के घर में राजस्थान का हल्ला बोल, रिकॉर्ड रन चेज कर जीता मैच लेकिन, RCB का नुकसान राजस्थान का फायदा साबित हुआ क्योंकि चहल आईपीएल 2022 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट
- पीयूष चावला – 181 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार – 174 विकेट
- अमित मिश्रा – 173 विकेट