Ruckus in Delhi: दिल्ली में नमाज पर भारी बवाल! VIDEO वायरल, पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

Ruckus in Delhi:  दिल्ली में नमाजियों के साथ बदतमीजी को लेकर बवाल मच गया है। मुस्लिम समाज के लोगों ने घटना के विरोध में पुलिस थाने का घेराव किया है। हंगामे के बाद नमाजियों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।

मामले की जांच के आदेश जारी

साथ ही आला अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। इंद्रलोक इलाके में सड़क पर नमाज पढ़ रहे लोगों को पुलिसकर्मी ने लात मार दी थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बीजेपी पर निशाना साधा

वहीं कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने एक्स पर लिखा -नमाज पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारता हुआ ये दिल्ली पुलिस का जवान शायद इंसानियत के बुनियादी उसूल नहीं समझता,

ये कौन सी नफरत है जो इस जवान के दिल में भरी है।दिल्ली पुलिस से अनुरोध है कि इस जवान के खिलाफ उचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कीजिए और इसकी सेवा समाप्त करिए।

DCP मनोज कुमार मीणा ने कहा….

इंद्रलोक घटना पर उत्तर दिल्ली के DCP मनोज कुमार मीणा ने कहा, “वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की गई है, चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की गई है. ट्रैफिक अब खुल चुका है, हालात अब सामान्य है.”

 

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version