Rocket Blast After Launch: लॉन्च होते ही फटा रॉकेट, भयंकर ब्लास्ट, देखते ही हैरान हो जायेंगे आप

Rocket Blast After Launch: जापान की अंतरिक्ष एजेंसी स्पेस वन का एक छोटा रॉकेट कैरोस लॉन्च होते ही फट गया। कैरोस रॉकेट का यह पहला अभियान था। यह लॉन्च होने के कुछ ही सेकंड बाद फट गया।

रॉकेट में किस वजह से ब्लास्ट हुआ इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि लॉन्च पैड के चारों तरफ आग और धुएं का गुबार फैल गया। इसे kii प्रायद्वीप से लॉन्च किया गया था। जानकारी के अनुसार कैरोस अपने साथ एक प्रायोगिक सरकारी उपग्रह लेकर गया था

जो खुफिया उपग्रहों में खराबी आने पर उन्हें अस्थायी रूप से रिप्लेस करने में सक्षम था। लॉन्च के लगभग 51 मिनट बाद इसे कक्षा में स्थापित कर दिए जाने की संभावना थी। अंतरिक्ष की रेस में जापान हालांकि अभी छोटा खिलाड़ी है,

लेकिन देश के रॉकेट डेवलपर सरकार और दुनिया में उपग्रह प्रक्षेपण की बढ़ती मांग का पूरा करने की सस्ते लॉन्च व्हीकल बनाने की दिशा में प्रयास कर रहे हैं। स्पेस वन की स्थापना 2018 में कैनन इलेक्ट्रॉनिक्स, आईएचआई एयरोस्पेस, निर्माण फर्म शिमिज़ु और सरकार समर्थित डेवलपमेंट बैंक ऑफ जापान सहित जापानी कंपनियों के एक समूह ने की थी।

Exit mobile version