Iran Pakistan News: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के पाकिस्तान दौरे के दौरान PM शहबाज शरीफ ने कश्मीर राग अलापा। उन्होंने कश्मीर की गाजा से तुलना करते हुए कहा ‘कश्मीर में भारत के अत्याचार की वजह से मुस्लिमों का खून गिर रहा है।
ईरान ने गाजा के लिए तब आवाज उठाई, जब दुनिया में कोई साथ नहीं दे रहा था।’ हालांकि गाजा का समर्थन करने के लिए रईसी ने शहबाज को धन्यवाद दिया, लेकिन कश्मीर पर कोई बयान नहीं दिया।
बता दें कि सऊदी अरब, तुर्की, ईरान जैसे बड़े मुस्लिम देशों के नेताओं से मुलाकात के दौरान पाकिस्तान के नेता कश्मीर का मुद्दा उठाते रहे हैं। हालांकि सऊदी अरब और ईरान जैसे देशों से उसे झटका ही लगता रहा है।
हालांकि तुर्की कई बार कश्मीर का मसला उठा चुका है, जिस पर भारत ने ऐतराज भी जताया था। गौरतलब है कि गाजा में इजरायली हमले में अब तक करीब 35 हजार लोग मारे जा चुके हैं। इसके अलावा इजरायल और ईरान में भी जंग के हालात बने हुए हैं और दोनों एक दूसरे पर एक-एक बार सीधा हमला कर चुके हैं।