Ramdevbaba Solvent IPO: रामदेवबाबा सॉल्वेंट लिमिटेड के IPO को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कंपनी के IPO को निवेशकों ने 17 अप्रैल तक 10.06 गुना तक सब्सक्राइब किया है। इस IPO का इश्यू साइज 59.14 लाख शेयर का है, जिसकी कीमत 50.27 करोड़ रुपए है।
इस IPO का प्राइज बैंड 80-85 रुपए है। यह कंपनी चावल के फूसी के तेल का उत्पादन और वितरण करती है। बता दें कि ये योग गुरू बाबा रामदेव की कंपनी नहीं है।
रामदेव सॉल्वेंट एसएमई आईपीओ का लास्ट जीएमपी 27 रुपये प्रति शेयर था. अगर इस मुनाफे के साथ कंपनी 23 अप्रैल को लिस्ट होगी तो निवेशकों को हर शेयर पर 31.76% का मुनाफा होगा
और कंपनी के शेयर ₹112 प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं। ऐसे में अगर किसी ने इसके एक लॉट खरीदे तो लिस्टिंग पर उसकी निवेश की गई रकम 179200 रुपये हो जाएगी।