Railway Station Online Payment: यात्रीगण ध्यान दें! आज से स्टेशनों पर सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट, पढ़ें पूरी खबर

Mohit
By Mohit

Railway Station Online Payment : आज से रेलवे स्टेशनों पर खानपान आदि की चीजें सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट से ही खरीद पाएंगे। अब नकद नहीं लिया जाएगा। यह व्यवस्था 100 प्रतिशत अनिवार्य है।

बीते 21 मई को नॉर्दर्न रेलवे द्वारा जारी आदेश में 1 हफ्ते के अंदर दुकानदारों को QR कोड व स्वाइप मशीन उपलब्ध कराने को कहा गया था। अखिल भारतीय रेलवे खानपान वेलफेयर ने आदेश को वापस लेने को कहा है। कहना है कि कई यात्रियों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है।

अखिल भारतीय रेलवे खानपान लाइसेंसी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता का कहना है कि 100 प्रतिशत डिजिटल पेमेंट अनिवार्य नहीं होना चाहिए।

अभी अधिकतर यात्रियों को इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है। जब से सरकार ने ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देने का काम शुरू किया था तभी से रेलवे स्टेशनों के स्टॉल पर क्यूआर कोड, स्वाइप मशीन आदि रखी हुई हैं।

जो यात्री डिजिटल पेमेंट करना चाहता हैं वह करते हैं। बाकी नकद लेनदेन भी करते हैं। सिर्फ डिजिटल पेमेंट से ही दुकानदार सामान बेचेंगे यह आदेश सही नहीं है। 5 रुपये की चाय नमकीन या जनता खाना लेने वाला हर यात्री डिजिटल पेमेंट नहीं कर पाएगा।

यह आदेश वापस होना चाहिए. दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं। इस संबंध में रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन देकर आदेश को वापस लेने की मांग की जाएगी।

Share This Article