Haryana Soldier Murder News: हरियाणा के गुरुग्राम के खांडसा गांव में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। क्रॉस फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश टीनू की मौके पर मौत हो गई और स्थानीय नागरिक सुनील उर्फ फौजी गंभीर रूप से घायल हो गया।
सुनील को इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया। कुछ देर बाद अस्पताल में सुनील की मौत हो गई। मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गांव खांडसा में सुनील फौजी (55) दोपहर करीब 3 बजे अपने प्लॉट से निकल रहे थे। तभी स्थानीय युवक दिनेश उर्फ टीनू (34) ने उनके पास जाकर गोली मारी।
गोली लगने के बाद सुनील फौजी गिर गए। इसका आवाज सुनकर सुनील का करीबी सोहित मौके पर पहुंचा।
हमलावार ने सोहित पर भी गोलियां चलाईं, लेकिन वह बच गया। मौका पाकर उसने दिनेश पर लोहे की रॉड से हमला किया।
इससे दिनेश भी जमीन पर गिर पड़ा। सोहित उसे पीटता रहा, जिससे हमलावर की मौके पर ही मौत हो गई।