Railway News: रेलवे स्टेशनों पर बिकेगा सस्ता आटा-चावल, पढ़ें पूरी खबर

By Mohit

Railway News: भारतीय रेलवे ने स्टेशन पर ही लोगों को आटा-चावल बेचने का फैसला किया है। इसके लिए रेलवे ने उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय से हाथ मिलाया है। इस पहल से झारखंड, बिहार और बंगाल जा रहे लोग सस्ता आटा-चावल स्टेशन से ही खरीद सकेंगे।

यह सेवा 3 महीने के लिए लॉन्च किया गया है। यह सेवा शाम को सिर्फ 2 घंटे के लिए दी जाएगी। आटा के लिए सरकार ने ₹27.50 और चावल के लिए ₹29 रेट तय किया है।

दरअसल, कुछ महीने पहले लोगों को महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने भारत चावल और भारत आटे की बिक्री शुरू की थी। इसमें भारत ब्रांड के तहत आटे का रेट 27.50 रुपये प्रति किलो है। वहीं भारत चावल का रेट 29 रुपये प्रति किलो है।

इसी आटे और चावल की बिक्री रेलवे स्टेशनों पर भी करने की तैयारी की गई है। फिलहाल आटा-चावल की बिक्री 3 महीने के लिए की जाएगी। अगर यह प्लान सफल होता है तो फिर इसे सभी स्टेशनों पर बिक्री शुरू की जाएगी।

जिन स्टेशनों पर इसकी बिक्री होगी, वहां शाम को एक वैन खड़ी की जाएगी। इसमें 2 घंटे तक एक ही वैन से आटा और चावल की बिक्री की जाएगी। कहा जा रहा है कि शुरुआती दौर में 505 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू की जाएगी।

इसमें लखनऊ, गोरखपुर, छपरा और बनारस समेत कई स्टेशनों के नाम शामिल हैं। देश भर में जब टमाटर और प्याज के दाम आसमान छू रहे थे। तब भारत ब्रांड के तहत प्याज टमाटर की भी बिक्री हुई थी।

 

Share This Article
Exit mobile version