Rahul Gandhi On BJP: राहुल गांधी ने कहा जब सरकार बदलेगी तो क्या होगा, फिर नहीं होगी किसी की हिम्मत…

By Mohit

Rahul Gandhi On BJP:  कांग्रेस को मिले IT विभाग के नोटिस पर सियासत गरमा गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने X पर #BJPTaxTerrorism पोस्ट करते हुए कहा कि जब सरकार बदलेगी तो लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर कार्रवाई जरूर होगी।

कार्रवाई ऐसी होगी कि दोबारा फिर किसी की हिम्मत नहीं होगी, ये सब करने की। ये मेरी गारंटी है। 1700 करोड़ का डिमांड नोटिस 2017-18 से 2020-21 के लिए है। इसमें जुर्माने के साथ ब्याज भी शामिल है।

वहीं शुक्रवार को ही कांग्रेस ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले आयकर विभाग ने पांच अलग-अलग वित्तीय वर्षों के टैक्स रिटर्न में कथित विसंगतियों के लिए 1823.08 करोड़ रुपये के भुगतान के नए नोटिस उसे जारी किए हैं लेकिन उसने बीजेपी को लेकर आंखें बंद कर ली हैं जबकि उस पर 4600 करोड़ रुपये का जुर्माना बनता है।

वहीं राहुलने अपना एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि ”अगर ये इन्स्टिट्यूशन से अपना काम करते, अगर सीबीआई अपना काम करती, ईडी अपना काम करती है तो ये नहीं होता।

तो उनको ये भी सोचना चाहिए कि वो सब कर रहे हैं कि किसी न किसी दिन बीजेपी की सरकार बदलेगी और फिर कार्रवाई होगी और ऐसी कार्रवाई होगी कि मैं गारंटी कर रहा हूं ये फिर से कभी नहीं होगा। तो उनको भी सोचना चाहिए। ”

 

Share This Article
Exit mobile version