UP Politics News: पहले चरण की वोटिंग पर बोले अखिलेश यादव ने बीजेपी पर कसा तंज, बोले- ‘पहला शो फ्लॉप हो गया’

By Mohit

UP Politics News:  सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर बड़ा जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा- BJP का पहले दिन, पहला शो फ्लॉप हो गया है। जनता को अब न भाजपाइयों की अदाकारी अच्छी लग रही है, न कहानी, न घिसे-पिटे डॉयलॉग्स। BJP की खिड़की खाली है। देश की जागरूक जनता को अपने नये भविष्य को चुनने के लिए अग्रिम बधाई और जिन समाजों ने परंपरा से हटके इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को खुलकर समर्थन व वोट दिया है और लगातार दे रहे हैं।
.
भारतीय जनता पार्टी पर जुबानी हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा कार्यकर्ता विकास की बात नहीं कर रहे वे सिर्फ प्रचार कर रहे हैं. गाजियाबाद से गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है. गठबंधन में केवल कांग्रेसी हीं नहीं बल्कि ‘आप’ पार्टी भी साथ आ गई है. देश के चुनाव में गठबंधन ने तय किया है कि किसानों के लिए एमएसपी का लाभ मिलेगा. नौजवानों को रोजगार मिलेगा, उन्होंने अग्निवीर योजना पर भी सवाल उठाए।

सपा प्रमुख ने आगे कहा, “इस बार तो गाजियाबाद से लेकर के गाजीपुर तक भाजपा का सफाया होने जा रहा है। इस बार मैं उनकी राजनीतिक चेतना का बहुत-बहुत आभार प्रकट करता हूं। जो पगड़ी और सम्मान के साथ एक बार साइकिल की मदद करने जा रहे हैं। इस बार डबल इंजन की सरकार फेल होने का रही है।”

 

Share This Article
Exit mobile version