“मेरी अमेरिका यात्रा पर झूठ बोल रहे राहुल गांधी” – जयशंकर का पलटवार
लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण को लेकर ऐसा दावा किया जिससे सदन में हंगामा मच गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री एस. जयशंकर पर गंभीर आरोप लगाए। अब इस पर जयशंकर ने जवाब दिया है और राहुल गांधी के बयान को राजनीति से प्रेरित बताया है।
क्या बोले थे राहुल गांधी?
राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी को निमंत्रण दिलाने के लिए विदेश मंत्री जयशंकर ने अमेरिका के कई दौरे किए। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा,
“अगर हमारे पास एक मजबूत उत्पादन प्रणाली होती और हम इन तकनीकों पर काम कर रहे होते, तो अमेरिकी राष्ट्रपति खुद आकर हमारे प्रधानमंत्री को निमंत्रण देते।”
उन्होंने यह भी कहा,
“हम अमेरिका के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण का निमंत्रण प्रधानमंत्री को दिलाने के लिए अपने विदेश मंत्री को बार-बार अमेरिका नहीं भेजते। हम उन्हें 3-4 बार अमेरिका नहीं भेजते कि प्लीज हमारे प्रधानमंत्री को निमंत्रण भेजिए।”
जयशंकर का पलटवार
एस. जयशंकर ने राहुल गांधी के बयान को झूठा करार देते हुए कहा,
“विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा को लेकर जानबूझकर गलत बयान दिया। मैं वहां बाइडन प्रशासन के विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) से मिलने गया था। साथ ही, हमारे महावाणिज्य दूत की सभा की अध्यक्षता भी की थी।”
उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि,
“मेरे प्रवास के दौरान अमेरिका के नामित एनएसए सदस्य ने भी मुझसे मुलाकात की थी। प्रधानमंत्री को निमंत्रण देने से जुड़ी कोई चर्चा नहीं हुई। यह सामान्य ज्ञान है कि पीएम ऐसे कार्यक्रमों में शामिल नहीं होते। भारत की ओर से आम तौर पर विशेष दूत ही प्रतिनिधित्व करते हैं।”