PM to Visit Haryana Rewari: पीएम मोदी आज रेवाड़ी दौरे पर, देंगे 9750 करोड़ की सौगात! देखें पूरी लिस्ट

PM to Visit Haryana Rewari
PM to Visit Haryana Rewari

PM to Visit Haryana Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी में PM नरेंद्र मोदी आज दोपहर करीब एक बजे एम्स का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान PM प्रदेश की 9750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं इसके साथ ही PM रोहतक-महम-हांसी खंड में ट्रेन सेवा को भी हरी झंडी दिखाएंगे, जिससे रोहतक और हिसार क्षेत्र में रेल कनेक्टिविटी में सुधार होगा और रेल यात्रियों को लाभ होगा। जिससे रोहतक और हिसार के बीच यात्रा का समय कम हो जाएगा।

गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की रखेंगे आधारशिला

PM मोदी करीब 5450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित होने वाली गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखेंगे। 28.5 किलोमीटर की कुल लंबाई वाली इस परियोजना में मिलेनियम सिटी सेंटर को उद्योग विहार चरण-5 से जोड़ा जाएगा और साइबर सिटी के पास मौलसारी एवेन्यू स्टेशन पर रैपिड मेट्रो रेल गुरुग्राम के मौजूदा मेट्रो नेटवर्क में इसे मिला दिया जाएगा। द्वारका एक्सप्रेसवे पर भी इसका विस्तार होगा।

रेलवे परियोजनाओं का भी होगा शिलान्यास

कई रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे। जिन रेल परियोजनाओं की आधारशिला रखी जाएगी, उनमें रेवाड़ी-काठुवास रेल लाइन (27.73 किलोमीटर) का दोहरीकरण, काठूवास-नारनौल रेल लाइन (24.12 किमी) का दोहरीकरण, भिवानी-डोभ भाली रेल लाइन (42.30 किमी) का दोहरीकरण, और मानहेरू-बवानी खेड़ा रेल लाइन (31.50 किमी) का दोहरीकरण शामिल है। इन रेलवे लाइनों के दोहरीकरण से क्षेत्र में रेल बुनियादी ढांचे में वृद्धि होगी और यात्री रेल और मालगाड़ियों दोनों को समय पर चलाने में मदद मिलेगी।

KUK के ज्योतिसर में नवनिर्मित अनुभव केंद्र का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर में नवनिर्मित अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस अनुभवात्मक संग्रहालय को लगभग 240 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। यह संग्रहालय 17 एकड़ में फैला है, जिसमें 100,000 वर्ग फीट से अधिक इनडोर जगह है। यह महाभारत की महाकाव्य कथा और गीता की शिक्षाओं को जीवंत करेगा।