PM Modi Interview Live: PM मोदी का इंटरव्यू ANI ने प्रसारित किया। PM ने इस इंटरव्यू में इलेक्टोरल बॉन्ड व अन्य गंभीर मुद्दों पर खुलकर बात की। इलेक्टोरल बॉन्ड पर पीएम मोदी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड थे, इसलिए मनी का ट्रेल मिल रहा है। हमको पता चल रहा है कि किसने दिया, कब दिया और कहां दिया। मैं इसलिए कहता हूं कि विपक्ष ईमानदारी से सोचेगा, तो सब लोग पछताएंगे।
PM मोदी के इंटरव्यू की बड़ी बातें
* मेरा कार्यकाल अभी 10 साल का है
* 2 साल कोविड ने बर्बाद कर दिए
* देश की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं
* हमारा मॉडल कांग्रेस के मॉडल से बेहतर
* पहले की सरकारें परिवार के लिए काम करती थीं
* मेरे फैसले से किसी को डरने की जरूरत नहीं
* 10 साल में जो हुआ वो सिर्फ ट्रेलर है
* मैंने ज्यादा काम करने का प्रयास किया
* अगले कार्यकाल में तेजी से काम होगा
* बार-बार चुनाव से देश को नुकसान
PM मोदी के इंटरव्यू की बड़ी बातें (2)
* दूसरे कार्यकाल में 100 दिन में बड़े फैसले लिए
* जम्मू-कश्मीर से 370 हटाया
* चुनाव से पहले 100 दिन के एजेंडे पर काम
* मेरे विजन में 20-25 लाख लोगों के विचार
* तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को मिली आजादी
* मैं एक मिनट भी गंवाना नहीं चाहता
* मैं जनकल्याण के लिए फैसले लेता हूं
* एक नेता के भाषणों में विरोधाभास है
* 25 साल का खाका हमने बनाया है
* मेरी बातों पर लोगों को भरोसा है