PM Modi in National Creators Award: अवॉर्ड के बीच पीएम ने विपक्ष पर किया कटाक्ष, बोले- सफाई होगी, पढ़ें पूरी खबर

PM Modi in National Creators Award:  दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आज PM मोदी ने पहले राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने मल्हार कलांबे को स्वच्छता राजदूत पुरस्कार से सम्मानित किया। कलांबे ने पीएम मोदी के साथ सफाई अभियान में काम करने की इच्छा जाहिर की।

इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है : पीएम मोदी

इसपर पीएम ने जवाब देते हुए विपक्ष पर कटाक्ष कर दिया। पीएम ने कहा कि जरूर मौका मिलेगा। हर प्रकार की सफाई में काम आ सकते हैं। इस चुनाव में भी सफाई होने वाली है।

पुरस्कार के लिए 1.5 लाख से अधिक नामांकन

बता दें कि प्रधानमंत्री 20 श्रेणियों में पहला राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार प्रदान कर रहे थे। इस कार्यक्रम को आयोजित करने का उद्देश्य पर्यावरणीय स्थिरता, शिक्षा, गेमिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता और प्रभाव को पहचानना है।

इस पुरस्कार के लिए 1.5 लाख से अधिक नामांकन और लगभग 10 लाख वोट पड़े, 20 विभिन्न श्रेणियों में 1.5 लाख से अधिक नामांकन प्राप्त हुए।

23 विजेताओं का चयन

इसके बाद, वोटिंग राउंड में विभिन्न पुरस्कार श्रेणियों में डिजिटल रचनाकारों के लिए लगभग 10 लाख वोट डाले गए। इसके बाद, तीन अंतरराष्ट्रीय रचनाकारों सहित 23 विजेताओं का चयन किया गया।

 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version