Petrol-Diesel Price: आम आदमी को बड़ा झटका! अब इस राज्य में बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम

Mohit
By Mohit

Petrol-Diesel Price: गोवा में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी की गई है। सरकार ने आज पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। कल से पेट्रोल की कीमत में 1 रुपए और डीजल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी। इससे पहले कर्नाटक में तेल की कीमतों में 3 रुपए तक का इजाफा किया गया था।

कर्नाटक सरकार ने भी बीते दिनों पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले टैक्स को बढ़ाने का ऐलान किया था। राज्य सरकार ने बिक्री कर में 29.84 फीसदी और 18.44 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, राज्य सरकार की ओर से बिक्री कर में किए गए इस इजाफे का असर पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर देखने को मिल रहा है।

इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में इजाफा हुआ है। पेट्रोल और डीजल के महंगे होने का असर रोजमर्रा के इस्तेमाल की जाने वाले सामानों पर भी देखने को मिलेगा। इनकी कीमतों में भी उछाल आएगा। इससे सबसे ज्यादा असर आम आदमी पर पड़ेगा। आम आदमी पर महंगाई का बोझ और बढ़ जाएगा।

Share This Article