Paytm News: Paytm ने यूजर्स के लिए खुशखबरी! ऐसे एक्टिव होंगी सभी सर्विस, जानें सबसे पहले

By Mohit

Paytm News: Paytm ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। NPCI ने Paytm को अपने कस्टमर्स को UPI पेमेंट्स करने के लिए नए बैंकों में ट्रांसफर करने की अनुमति दे दी है। इस मंजूरी के बाद Paytm पार्टनर बैंकों के साथ मिलकर UPI सर्विस देने लगेगा।

जिसका अलर्ट मैसेज यूजर्स को मिलने लगा है। इससे पहले मार्च में NPCI ने OCL को मल्टी-बैंक मॉडल के अंदर TPAP के तौर पर काम करने के लिए अधिकृत किया था।

कैसे करें नए बैंक में UPI Payments ट्रांसफर?

Paytm UPI मोबाइल पेमेंट ऐप डाउनलोड करें या खोलें।
अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP के माध्यम से वेरीफाई करें।
“UPI Settings” पर जाएं और “Bank Accounts” चुनें।
“Add Bank Account” पर क्लिक करें और अपनी पसंद का नया बैंक चुनें।
अपने बैंक खाते की जानकारी दर्ज करें और UPI PIN सेट करें।
“Confirm” पर क्लिक करें और आपका नया बैंक Paytm UPI में जुड़ जाएगा।

Share This Article
Exit mobile version