Paytm Crisis : टूट गईं सारी उम्मीदें, Paytm पर आई ये सबसे बड़ी खबर

Mohit
Paytm Crisis

Paytm Crisis : RBI के गर्वनर शशिकांत दास ने पेटीएम को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा करने की ‘शायद ही कोई गुंजाइश’ है।

दास ने कहा कि RBI सोच समझकर फैसला लेती है। हम किसी के भी खिलाफ एक्शन लेने से पहले महीनों और सालों उससे बातचीत करते हैं। बदलाव नहीं दिखने पर एक्शन लेते हैं। दास ने कहा कि पेटीएम से जुड़े मामले को लेकर इस हफ्ते एक FAQ जारी करेंगे।

RBI द्वारा पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (PPBL) के खिलाफ एक्शन लेने के बाद अब वन 97 कम्युनिकेशंस (OCL) के बोर्ड ने SEBI के पूर्व चेयरमैन एम. दामोदरन की अगुवाई में एक हाई प्रोफाइल ग्रुप एडवाइजरी कमिटी का गठन किया है।

इस पैनल में पूर्व रेगुलेटर और बैंकिंग इंडस्ट्री के दिग्गज शामिल हैं. कमिटी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को कंप्लायंस और रेगुलेशन पर सलाह देगी. कहा गया है कि एडवाइजरी कमिटी बोर्ड के साथ मिलकर काम करेगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version