Parliament Session Update: संसद के मौजूदा बजट सत्र को एक दिन बढ़ाकर शनिवार तक कर दिया गया है। बजट सत्र की शुरुआत 31 जनवरी को हुई थी और इसे 9 फरवरी को समाप्त होना था। खबर है कि वित्त विधेयक, बजट चर्चा और अनुदान मांगों आदि पर अभी संसद में विचार होना है।
इसके अलावा वित्त मंत्री सीतारमण ने ‘अर्थव्यवस्था का विकास 2014 से पहले और बाद’ पर श्वेत पत्र करने की बात भी कह थी। ऐसे में सत्र की अवधि एक दिन बढ़ाना जरूरी समझा गया।
सूत्रों की मानें, तो सरकार की ओर से श्वेत पत्र लाए जाने को लेकर ही सत्र की कार्यवाही एक दिन के लिए बढ़ाई गई है। केंद्र, यूपीए और एनडीए सरकार के कार्यकाल में भारतीय अर्थव्यवस्था की तुलना को लेकर व्हाइट पेपर ( श्वेतपत्र) संसद में पेश करने की योजना बना रही है।
इस श्वेतपत्र को पेश कर सरकार संसद के जरिए देश की जनता को यह बताएगी कि साल 2014 से पहले देश की अर्थव्यवस्था की हालत क्या थी। वहीं नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद किस तरह तेजी से स्थिति बदली है।
Leave a Reply
View Comments