Pakistan News: पाकिस्तान में चुनाव के बीच खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है। इससे पहले बुधवार को बलूचिस्तान में 2 ब्लास्ट हुए थे, जिनमें 25 लोगों की मौत हो गई थी।
पहला विस्फोट पिशिन शहर में हुआ था, जहां 15 लोगों की मौत हुई। वहीं दूसरा ब्लास्ट निर्दलीय प्रत्याशी के ऑफिस के बाहर हुआ। इसकी चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई थी।
बता दें कि, पाकिस्तान में धमाकों और हिंसा के खौफ के साए में आम चुनाव के लिए बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हो गया और माना जा रहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी इस चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभर कर सामने आ सकती है
क्योंकि इसे सेना का समर्थन प्राप्त है। मतदान सुबह शुरू हुआ जो शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के जेल में होने के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है।