NTPC Green IPO: NTPC ग्रीन एनर्जी 10 हजार करोड़ रुपए का IPO लेकर आ रहा है। यह IPO LIC द्वारा 2022 में लाए गए IPO के बाद किसी सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी द्वारा लाया जा रहा सबसे बड़ा इश्यू है। इस IPO से आने वाले पैसों का इस्तेमाल सोलर एनर्जी, ग्रीन हाईड्रोजन और ग्रीन अमोनिया जैसी चीजों पर करेगी।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के सीईओ मोहित भार्गव ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि वित्त वर्ष 2025 में ही आईपीओ आएगा। उन्होंने कहा था कि एनटीपीसी ग्रीन फिलहाल 8 गीगावाट क्षमता के प्लांट पर काम कर रही है। इसे बढ़ाकर 25 गीगावाट तक ले जाना है। यही वजह है कि कंपनी जल्द से जल्द आईपीओ लाना चाहती है।
NTPC Green Energy पब्लिक सेक्टर की कंपनी एनटीपीसी (NTPC) की ही सबसिडरी है। इसका गठन अप्रैल, 2022 में किया गया था। इस पर एनटीपीसी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
इससे पहले एनटीपीसी ने अपनी सब्सिडियरी का 20 प्रतिशत हिस्सा मलेशिया की एनर्जी कंपनी पेट्रोनास (Petronas) को बेचने की कोशिश की थी। हालांकि, बाद में ये डील कैंसिल हो गई।