Air Taxi by Eplane Company: एयर टैक्सी की खूबी देख आनंद महिंद्रा भी हैरान, करेगी 200 KM का सफर तय

By Mohit

Air Taxi by Eplane Company: द इप्लेन कंपनी द्वारा तैयार की गई एयर टैक्सी इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई है। दरअसल, इस एयर टैक्सी की खूबियां और इसके डिजाइन को देख कर आनंद महिंद्रा भी इसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सके। यह एयर टैक्सी सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है, साथ ही यह हेलीकॉप्टर की तरह उड़ान भरने में भी सक्षम है। इसमें 2 लोग आरामदायक यात्रा कर सकते हैं। यह एयर टैक्सी जल्द ही बाजार में उतारी जाएगी।

यह एयर टैक्सी चेन्नई स्थित स्टार्टअप कंपनी ईप्लेन द्वारा विकसित की जा रही है। पिछले साल ही इस कंपनी को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) से इलेक्ट्रिक एयरक्राफ्ट बनाने के लिए मंजूरी मिल गई थी। ईप्लेन ने अपनी एयर टैक्सी को ई200 नाम दिया है। इस एयर टैक्सी की रेंज 200 किलोमीटर होगी और एक बार चार्ज करने पर यह टैक्सी कई बार उड़ान भर सकती है।

Share This Article
Exit mobile version