असम में HMPV वायरस का नया मामला: 10 महीने का बच्चा संक्रमित

असम में HMPV वायरस का नया मामला: 10 महीने का बच्चा संक्रमित

देश में लगातार बढ़ रही है HMPV की संख्या

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब असम में इस वायरस का नया मामला सामने आया है। अधिकारियों के अनुसार, डिब्रूगढ़ के असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (AMCH) में 10 महीने के बच्चे में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई है।

डिब्रूगढ़ में इलाज, हालत स्थिर

अस्पताल अधीक्षक डॉ. ध्रुबज्योति भुइयां ने बताया कि बच्चे को चार दिन पहले सर्दी-जुकाम के लक्षणों के साथ भर्ती कराया गया था। जांच के बाद शुक्रवार को HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई। फिलहाल, बच्चा स्थिर स्थिति में है और चिंता की कोई बात नहीं है।

नियमित जांच में हुआ खुलासा

डॉ. भुइयां ने कहा कि लाहोवाल स्थित ICMR-आरएमआरसी से जांच रिपोर्ट आने के बाद वायरस की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि इन्फ्लूएंजा और फ्लू से जुड़े मामलों की नियमित जांच के लिए नमूने भेजे जाते हैं, और उसी प्रक्रिया में यह मामला सामने आया।

HMPV कोई नया वायरस नहीं

ICMR-क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र (डिब्रूगढ़) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. बिस्वजीत बोरकाकोटी के अनुसार, HMPV के मामले पहले भी सामने आते रहे हैं। 2014 से अब तक डिब्रूगढ़ जिले में 110 मामलों का पता लगाया गया है। उन्होंने कहा कि हर साल ऐसे मामले मिलते हैं और इसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं है।