NEET-UG Paper Leak: NEET पेपर लीक की जांच करेगी ED, आरोपियों का हो सकता नार्को टेस्ट

By Mohit

NEET-UG Paper Leak: NEET पेपर लीक मामले में बिहार पुलिस की जांच टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट और सबूत नई दिल्ली में शिक्षा मंत्रालय को सौंप दिए हैं। मामले में बिहार से 13, झारखंड से 6, महाराष्ट्र से 2 और गुजरात से 5 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं।

खबर है कि आरोपियों का नार्को टेस्ट हो सकता है। नीट पर्चे को सेंटर से बाहर सॉल्व करने के मामले में पटना और रांची के मेडिकल कॉलेज के 10 पीजी डॉक्टरों की तलाश की जा रही है।

शिक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, पांच मई को आयोजित नीट-यूजी में अनियमितताओं के कुछ मामले सामने आए हैं। परीक्षा प्रक्रिया के संचालन में पारदर्शिता के लिए यह निर्णय लिया गया कि मामले को व्यापक जांच के लिए केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया जाए।

वहीं आज होने वाली NEET की PG परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित हो गई। नई तारीख का ऐलान जल्द होगा। वहीं परीक्षा प्रक्रिया में सुधार के शिक्षा मंत्रालय ने 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है. पूर्व ISRO चीफ राधाकृष्णन कमेटी इसके प्रमुख हों। कमेटी दो महीने में रिपोर्ट देगी।

 

Share This Article
Exit mobile version