Narendra Modi Italy Visit: मेलोनी ने ली PM मोदी के साथ सेल्फी, अलग अंदाज में दिखे दोनों नेता

By Mohit

Narendra Modi Italy Visit:  PM मोदी G7 समिट में शामिल हुए। इस दौरान समिट की मेजबानी करने वाले देश इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी ने PM मोदी के साथ सेल्फी भी ली। G20 समिट के दौरान जब मेलोनी भारत आई थीं तब भी दोनों ने सेल्फी ली थी। G7 समिट के दौरान मेलोनी द्वारा सभी मेहमानों का हाथ जोड़कर नमस्ते करना भी चर्चा का विषय बना था।

तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद इटली के अपुलिया में जाॉर्जिया मेलोनी से उनकी मुलाकात बेहद खास रही। पीएम मोदी ने इस बार भारत की सांस्कृतिक परंपरा के अनुसार जॉर्जिया मेलोनी को हाथ जोड़कर नमस्ते किया। इसके बाद इटली की पीएम ने भी उसी अंदाज में प्रधानमंत्री मोदी का अभिवादन किया।

अपनी यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की, इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी और जापानी प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा से भी मुलाकात की।

जी-7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रित किया जाना इस बात का संकेत है कि तेजी से बढ़ते चीन का मुकाबला करने की पश्चिम की योजनाओं में भारत को प्रमुखता से जगह दी जा रही है। भारत के अलावा 11 विकासशील देशों के नेताओं को भी आमंत्रित किया था।

 

Share This Article
Exit mobile version