Most Expensive Dal : आज हम आपको दुनिया की सबसे महंगी दाल दिखाने जा रहे हैं। शुरुआत में ऐसा लगेगा कि इसमें महंगा क्या है। लेकिन पूरा वीडियो देखने के बाद आपको इसके महंगा होने का अहसास हो जाएगा।
इसे फेमस शेफ रणवीर बरार ने दुबई के फेस्टिव सिटी मॉल में पेश किया है। शेफ ने दाल के ऊपर 24 कैरेट गोल्ड का तड़का लगाकर संदूक में पैक कर दिया। इसका नाम दाल कशकन रखा गया है। इस डिश की कीमत 58 दिरहम यानी करीब 1,300 रुपए है।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @streetfoodrecipe ने शेयर किया है, जिसे मेहुल हिंगू (Mehul Hingu) मैनेज करते हैं. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लाखों व्यूज आ चुके हैं. वहीं, 52 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. 33 सौ से ज्यादा कमेंट्स भी आए हैं।
ज्यादातर लोगों ने निगेटिव कमेंट ही किया है. कोई कह रहा है कि यूरेनियम भी डाल देते. तो कोई कह रहा है इंसान दिनों-दिन पागल होते जा रहा है. वहीं, एक यूजर ने लिखा है कि इस दाल को खानी या तिजोरी में रखनी है?