Moon Train NASA Project: आई बड़ी खुशखबरी! चांद पर रेल चलाएगी NASA, जानें पूरा प्लान ?

Moon Train NASA Project:  NASA चांद पर रेलवे प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। इस मिशन के लिए फंड जुटाया जा रहा है। वैज्ञानिक जॉन नेल्सन ने इसे विज्ञान का चमत्कार बताते हुए कहा ‘इस मिशन के साकार होने की कोई गारंटी नहीं है, लेकिन भविष्य में चांद पर रेल प्रोजेक्ट एयरोस्पेस मिशन का हिस्सा बन सकता है।

इस मिशन के तहत चांद पर रेलवे लाइन बिछाने के अलावा मंगल ग्रह पर इंसानों और माल के ट्रांसफर के लिए अत्याधुनिक प्रणाली विकसित करना है।’ NASA की एक ब्लॉग पोस्ट में जेट प्रपल्शन लैबोरेटरी के रोबोटिक्स इंजीनियर ईथल स्केलर ने प्रोजेक्ट की जानकारी सामने रखी है।NASA के शुरुआती डिजाइन के अनुसार, FLOAT में मैग्नेटिक रोबोट्स 3 लेयर वाले फिल्म ट्रैक के ऊपर हवा में उड़ते रहेंगे।

इस ट्रैक में एक ग्रेफाइट की परत होगी जो रोबोट्स को डायमैग्नेटिक लेविटेशन के जरिए फ्लोट कराएगी। दूसरी लेयर फ्लेक्स-सर्किट की होगी जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक थ्रस्ट जेनरेट करेगा ताकि रोबोट्स आगे बढ़ सकें।

एक पतली सी परत सोलर पैनल की होगी जो सूरज की रोशनी में पावर जेनरेट करेगी। NASA के अनुसार, FLOAT रोबोट्स में कोई मूविंग पार्ट नहीं होगा. ये ट्रैक के ऊपर उड़ते हुए जाएंगे ताकि चांद की सतह इन्हें नुकसान न पहुंचा सके।

वाशिंगटन में नासा के प्रमुख जॉन नेल्सन एनआईएसी कार्यक्रम के बारे में बताते हैं, “इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे हमारे साथी वैज्ञानिकों की नजर में कोई भी कार्य असंभव नहीं है और वे किसी भी कार्य को यह कहकर नहीं छोड़ देते कि नहीं हो पाएगा या असंभव कार्य है।

 

Exit mobile version