Modi Bill Gates Discussion: बिल गेट्स और PM मोदी की बातचीत, जानें क्या- क्या रहा खास ?

Mohit
By Mohit

Modi Bill Gates Discussion: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बातचीत की। इस दौरान दोनों के बीच प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल और जलवायु जैसे क्षेत्रों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई। PM मोदी ने सरकार द्वारा महिलाओं और गरीबों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी दी।

महिलाओं पर क्या बोले पीएम मोदी?

पीएम मोदी ने बिल गेट्स से कहा कि जब मैं दुनिया में डिजिटल डिवाइड बात सुनता था, तो मैं कहता था मेरे देश में मैं ऐसा कुछ नहीं होने दूंगा। आज मेरे यहां गांवों तक डिजिटल फेसिलिटी पहुंचाना चाहता हूं।

मेरा अनुभव है कि मेरे देश की महिलाएं तुरंत नई चीजों को स्वीकार करती हैं। मैं इस पर काम कर रहा हूं कि कौन सी चीजें मैं उनके अनुकूल टेक्नोलॉजी में ले जाऊं।

मैं भारत के गावों में तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाना चाहता हूं. मैं एक साइकोलॉजिकल बदलाव करना चाहता हूं, छोटी-छोटी चीजें नहीं, मैं बड़ी चीजें करना चाहता हूं।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं महिलाओं के हाथों में टेक्नोलॉजी देना चाहता हूं, गांव के सभी लोगों को लगना चाहिए कि ये हमारे गांव को बदल रही है।

ड्रोन दीदी से मैं इन दिनों बातें करता हूं, तो कहती हैं कि मुझे साइकिल चलाना नहीं आता था, आज मैं ड्रोन चला रही हूं, पायलट बन गई हूं।

नमो ड्रोन दीदी पर भी चर्चा

बिल गेट्स से चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने नमो ड्रोन दीदी का भी उल्‍लेख किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘जब दुनिया में डिजिटल डिवाइड के बारे में सुनता था तो मैं अक्‍सर यह सोचता था कि मैं अपने देश में ऐसा नहीं होने दूंगा। सार्वजनिक डिजिटल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर अपने आप में बड़ी आवश्‍यकता है।

’ तकनीक को अपनाने के मसले पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कह‍ा कि महिलाएं नई तकनीक को अपनाने में ज्‍यादा सहज हैं. उन्‍होंने कहा, ‘मैंने नमो ड्रोन दीदी स्‍कीम शुरू की. यह योजना काफी सफल हो रही है।

मैं आजकल इनसे (ड्रोन का इस्‍तेमाल करने वाली महिलाएं) बात कर रहा हूं…वे बहुत खुश हैं. उन्‍होंने बताया कि पहले वह साइकिल तक चलाना नहीं जानती थीं, अब वह पायलट बन गई हैं और ड्रोन उड़ा रही हैं. इस तरह मानसिकता बदल गई.’

PM मोदी ने फूड और स्वास्थ्य पर की बिल गेट्स से चर्चा

* मोटा अनाज सुपरफूड की तरह

* मोटे अनाज का प्रमोशन जरूरी

* मोटे अनाज के उत्पादन में बढ़ोतरी

* कोरोना काल में लोगों को मदद मिली

* वायरस के खिलाफ सबकी लड़ाई

* सर्वाइकल कैंसर पर सरकार गंभीर

* सर्वाइकल कैंसर के टीके पर जोर

ग्रीन गंगा योजना को सफल बनाना लक्ष्य

भारत के बच्चे आई और AI दोनों बोलते हैं: PM मोदी

बिल गेट्स से मुलाकात के दौरान बोले PM मोदी

* G20 में भी डिजिटल का डंका

*AI का महत्व तेजी से बढ़ रहा

* मैं AI से कंपीट करना चाहता हूं

* AI से भी आगे जाने की कोशिश है

* AI का सही प्रयोग जरूरी

* AI का उपयोग आलस बढ़ाने के लिए नहीं होना चाहिए

* काम को आसान बनाने के लिए तकनीक जरूरी

*तकनीक से आगे देश को बहुत फ़ायदा

News ki News पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा न्यूज़ , स्‍पेशल आर्टिकल पढ़ें और अपने आप को एक्टिव रखें

Share This Article