7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ा सरप्राइज, इतनी बढ़कर आएगी सैलरी

Mohit
By Mohit

7th Pay Commission : केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज कर्मचारियों की मार्च महीने की सैलरी आने वाली है। इस सैलरी में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) और हाउस रेंट अलाउंस यानी HRA भी मिलेगा।

दरअसल, 31 मार्च को रविवार है। यही वजह है कि 30 मार्च को सैलरी आने की उम्मीद की जा रही है। हालांकि RBI ने बैंकों को 31 मार्च को रविवार होने के बावजूद काम करने को कहा है। वहीं केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को हाउस रेंट अलाउंस (HRA) मिलता है,

जो इस बात पर निर्भर करता है कि वे कहां रहते हैं। 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार 1 जुलाई, 2017 से क्लास X, Y और Z शहरों के लिए HRA को बेसिक सैलरी के क्रमशः 24%, 16% और 8% तक बनाया गया है।

जब DA 25% तक पहुंच गया, 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के अनुसार, X, Y और Z शहरों में HRA की दरें बेसिक सैलरी वेतन के 27%, 18% और 9% तक रिवाइज किया गया। अब डीए 50 फीसदी पहुंचने के बाद सरकार ने इसे फिर रिवाइज कर दिया है।

इस फैसले से 48 लाख से ज्यादा केंद्र सरकार के कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को फायदा हुआ है। बता दें कि कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता (डीए) श्रम ब्यूरो द्वारा हर महीने जारी किए जाने वाले नवीनतम उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई-आईडब्ल्यू) के आधार पर तय किया जाता है।

 

Share This Article