- जीटी रोड (NH-44) पर डिवाइन सिटी के पास एचपी का पेट्रोल पंप हुई वारदात
सोनीपत : जिले में बीती रात को जीटी रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात हुई। स्विफ्ट कार में आए दो बदमाशों ने पिस्तौल तान कर सेल्समैन से 6500 रुपए छीन लिए और फरार हो गए। वारदात के समय पंप पर दोनों सेल्समैन दिन भर की सेल कर हिसाब बना रहे थे। थाना बड़ी में पुलिस ने लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास हो रहे हैं।
जानकारी के अनुसार जीटी रोड (NH-44) पर डिवाइन सिटी के पास एचपी का पेट्रोल पंप है। इस पर गांव खुबडू निवासी रिंकू और गांव भावड़ निवासी निरंजन सेल्समैन का काम करते हैं। रिंकू ने बताया कि रात को 10:40 बजे वे पेट्रोल पंप के कार्यालय में बैठ कर दिन भर की सेल का हिसाब कर रहे थे। इसी बीच पंप पर एक स्विफ्ट कार पहुंची। कार से दो लड़के उतर कर आए और उनसे पूछा कि टॉयलेट किधर है।
सेल्समैन ने बताया कि इसके बाद दोनों युवक पेट्रोल पंप के कार्यालय में घुस गए और उन पर पिस्तौल तान दी। गोली मारने की धमकी देकर दोनों युवक उनसे 6500 रुपए छीन कर ले गए। उसने बताया कि एक युवक ने नीले रंग की टोपी वाली जैकेट और दूसरे ने ग्रे रंग की जैकेट पहनी हुई थी। वह सामने आने पर दोनों को पहचान सकता है।
युवकों के पंप से जाने के बाद वारदात की सूचना पेट्रोल पंप के मालिक और पुलिस को दी गई। थाना बड़ी के ASI अशोक कुमार ने बताया कि रात को पेट्रोल पंप पर लूट की सूचना मिली थी। वे मौके पर पहुंचे और छानबीन की। सेल्समैन रिंकू ने वारदात को लेकर शिकायत दी है। पुलिस ने इस पर धारा 379B/34 IPC व 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।