Lok Sabha Election 2024: लोकसभा 2024 में तेलुगू देशम पार्टी (TDP) प्रत्याशी पेमासनी चंद्रशेखर ने अपने हलफनामे में जानकारी दी है कि उनके परिवार की कुल संपत्ति 5,785 करोड़ है।
इस हलफनामे के साथ ही वह देश के सबसे अमीर उम्मीदवार बन गए हैं। हलफनामे के अनुसार उनकी खुद की संपत्ति 2,448 करोड़, उनकी पत्नी की संपत्ति 2,343 करोड़ और बच्चों के पास लगभग 1000 करोड़ रुपए हैं।
मर्सिडीज बेंज और टेस्ला जैसी लग्जरी कारें भी
उन्होंने अमेरिका स्थित कई कंपनियों में निवेश किया है और उनके पास इनके शेयर हैं। उनके पास अमेरिका में रोल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडीज बेंज और टेस्ला जैसी लग्जरी कारें भी हैं। चुनाव में चंद्र शेखर का मुकाबला वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के के वेंकट रोसैया से होगा।
देखें दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार
वहीं दूसरे सबसे अमीर उम्मीदवार भी कर्नाटक में ही चुनाव लड़ रहे हैं. बंगलुरु ग्रामीण से कांग्रेस के उम्मीदवार डीके सुरेश ने अपनी कुल संपत्ति 593 करोड़ रुपये बताई है।
इनमें से 100 करोड़ से अधिक की चल संपत्ति और चार सौ 86 करोड़ से अधिक की अचल संपत्ति है। सुरेश कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार के भाई हैं. सुरेश 2009 से ही इस सीट से लोकसभा का चुनाव जीत रहे हैं।