Lighting Strikes Flight Plane: प्लेन पर अचानक गिरी बिजली, 400 से अधिक यात्री विमान में सवार, कुदरत का यह नजारा देखकर सहम गए लोग

Lighting Strikes Flight Plane: सोशल मीडिया में एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में आसमान में उड़ रहे प्लेन के ऊपर अचानक से बिजली गिर जाती है। वायरल हो रहे इस हैरान कर देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है (Lighting Strikes Flight Plane) आसमान में उड़ रहे प्लेन के ऊपर अचानक से बिजली गिर जाती है।

ये वीडियो दुनियाभर में तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो एयर कनाडा बोइंग 777 का बताया जा रहा है। वीडियो तब का है जब एयर कनाडा बोइंग 777 वैनकूवर से उड़ान भर चुकी थी। राहत की बात ये है कि इससे फ्लाइट को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि जब ये हुआ तब फ्लाइट में 400 से अधिक यात्री सवार थे।


बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस वीडियो को @thenewarea51 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग हक्के बक्के रह गए हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि, आसमान की ऊंचाईयों में उड़े रही इस फ्लाइट से किस तरह अचानक से अकाशीय बिजली टकराती है।

राहत की बात तो ये है कि, इससे फ्लाइट को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. बताया जा रहा है कि, जब ये हुआ तब फ्लाइट में 400 से अधिक यात्री सवार थे. बता दें कि, इस फ्लाइट ने वैनकूवर (वैंकावूर) एयरपोर्ट (Vancouver International Airport) से लंदन स्थित हीथ्रो एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन रास्ते में ही ये हादसा हो गया.

महज 16 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 1 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, थोड़ी देर के लिए पायलट को भी कॉफी की जरूरत नहीं पड़ेगी होगी. दूसरे यूजर ने लिखा, यह वाकई काफी डरावना है।

तीसरे यूजर ने लिखा, यह स्पार्क ऐसा था मानों कुछ जल रहा हो. जानकारी के लिए बता दें कि, फ्लाइट पर बिजली गिरने का असर नहीं होता है. इसके पीछे की वजह है, प्लेन की बाहरी लेयर, जो कि कार्बन से मिलकर बनी होती है।

दरअसल, बिजली को रोकने के लिए तांबे की पतली परत तैयार की जाती है, जो कि प्लेन को चारों से कवर करती है, लेकिन बिजली गिरने की आवाज जरूर सुनी जा सकती है।

 

Exit mobile version