Lasya Nandita Death : तेलंगाना के हैदराबाद में BRS MLA लस्या नंदिता की सड़क हादसे में मौत हो गई है। लस्या की कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। लस्या सिकंदराबाद कैंट सीट से विधायक थीं।
वहीं तेलंगाना के सीएम रेवंती रेड्डी ने युवा विधायक की मौत पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, कैंट विधायक लस्या नंदिता की असामयिक मौत से मुझे गहरा सदमा लगा है।
नंदिता के पिता जी। सयन्ना के साथ मेरे करीब रिश्ते थे। पिछले साल इसी महीने में उनका निधन हो गया था…
ये बेहद दुखद है कि उसी महीने में नंदिता की भी अचानक मौत हो गई. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं…मैं भगवान से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूं।
कौन हैं लस्या नंदिता
बता दें कि लस्या नंदिता तेलंगाना के कद्दावर नेता जी. सयन्ना की बेटी है. 37 वर्षीय लस्या ने पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को हराकर पहली बार सिकंदराबाद की कैंट सीट से विधायक बनी थीं. उनके पिता भी इसी सीट से पांच बार विधायक रहे थे।
Leave a Reply
View Comments