Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर को लेकर KKR की टेंशन बढ़ गई है। क्योंकि IPL नजदीक है। ऐसे में रणजी खेलने के दौरान अय्यर की पीठ में लगी चोट एक बार फिर उभर आई है। उनकी पीठ की चोट की वजह से उनके IPL में खेलने पर बादल मंडरा रहे हैं। इससे पहले BCCI ने भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से अय्यर को बाहर कर दिया था। BCCI ने माना था कि अय्यर ने IPL के लिए रणजी ट्रॉफी को तवज्जो नहीं दी थी।
Shreyas Iyer is in danger of missing the first few games of IPL 2024 due to back issues. [Gourav Gupta from TOI] pic.twitter.com/SQncN7Z3Kx
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 14, 2024
KKR की बढ़ा सकती हैं टेंशन
बता दें कि श्रेयस अय्यर लगातार पीठ की समस्या से जूझते रहे हैं। IPL 2024 में श्रेयस अय्यर की ये समस्या KKR की टेंशन बढ़ा सकती है। गौरतलब है कि विदर्भ के बल्लेबाजों ने इस दौरान धैर्य और जज्बे का शानदार प्रदर्शन कर मुंबई के संभावित जीत के इंतजार को लंबा किया. जीत के लिए 538 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ पांच विकेट पर 248 रन बनाकर मैच को जीवंत बनाए रखा है।
KKR को लग सकता है दोहरा झटका
श्रेयस अय्यर अगर IPL 2024 में नहीं खेलते हैं तो कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने कप्तान कौन होगा, ये एक सवाल खड़ा हो जाएगा. वहीं दूसरी कमी उसे श्रेयस अय्यर के ना होने की एक बल्लेबाज के तौर पर भी भुगतनी पड़ सकती है।