Kisan Andolan LIVE: केंद्र सरकार और किसानों के बीच अब तक हुईं 4 बैठकें बेनतीजा रही हैं। ऐसे में आज शंभू बॉर्डर पर मौजूद किसान दिल्ली कूच करने की कोशिश करेंगे।
इस बार किसान ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ सीमेंट के बैरिकेड तोड़ने वाली पोकलेन मशीनें लेकर आए हैं। इधर गृह मंत्रालय ने उपद्रव फैलाने वालों पर सख्त एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। पुलिस और अर्धसैनिक बल भी पूरी तैयारी के साथ बॉर्डर पर तैनात हैं।
अभी तक जिस प्रकार की तैयारियां नजर आ रही हैं उससे संभावना बन रही है कि किसान घग्गर के पुल पर बने हरियाणा पुलिस के बैरिकेडिंग को पोकलेन से तोड़ने के बाद बोरियों को बैरिकेडिंग के ऊपर डालकर फिर आगे अंबाला की तरफ बढ़ सकते हैं। हालांकि किसान नेताओं का कहना है कि घग्गर नदी का रास्ता भी खुला है।