Kisan Andolan Live : आज केंद्रीय मंत्रियों के साथ किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की मीटिंग होगी। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल और नित्यानंद राय मौजूद होंगे। दोनों पक्षों के बीच यह तीसरे दौर की बैठक होगी।
इससे पहले हुई 2 बैठकों में कोई नतीजा नहीं निकला था। दोनों बैठकों को लेकर किसानों का कहना था कि सरकार के पास कोई ठोस प्रस्ताव नहीं है और न ही वो कोई एलान करना चाहती है।
फिलहाल, किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि वो बिना समाधान के पीछे नहीं हटेंगे. बैरिकेड्स तोड़कर दिल्ली के लिए कूच करेंगे. इन बैरिकेड्स को तोड़ने और हटाने के लिए किसान जरूरी संसाधन भी एकत्रित कर रहे हैं।
शंभू बॉर्डर पर हजारों किसान राशन-पानी के साथ डटे हैं। वहीं, पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर का कहना है, हम आज पूरी तरह से सकारात्मक मूड में बैठक में शामिल होने जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि इस बैठक से कोई सकारात्मक समाधान निकलेगा।
Leave a Reply
View Comments