Kisan Andolan : दिल्ली में 13 फरवरी को किसान आंदोलन के एलान के बाद केंद्र में खलबली मच गई है। खुफिया विभाग को 2020 जैसा विशाल आंदोलन होने के इनपुट मिले हैं।
इसको लेकर गृह मंत्रालय ने 3 राज्यों दिल्ली, हरियाणा व पंजाब को अतिरिक्त फोर्स देने का फैसला लिया है। सीमा पर मुस्तैद सुरक्षा बलों के जरिए किसानों को पहले तो पंजाब और हरियाणा में रोका जाएगा, फिर भी किसान नहीं रुके तो उन्हें दिल्ली बॉर्डर पर रोक दिया जाएगा।
मुस्तैदी को बनाए रखने के लिए, टिकरी, सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर, और एनएच-48 जैसी सीमाओं पर भारी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। इन सीमाओं पर बेरिकेडिंग की जाएगी ताकि कोई अनधिकृत अंदर ना घुस सके।
विभागों ने सूचना दी है कि पंजाब में किसान फिर से एकजुट हो रहे हैं और दिल्ली कूच के लिए बड़ी मुहिम चलाई जा रही है। इस परिस्थिति में, दिल्ली में वर्ष 2020 के समान बड़ा आंदोलन हो सकता है।
इस बजाय, सीमाओं पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और खुफिया विभाग को भी अलर्ट किया गया है।
Leave a Reply
View Comments