Dwarka Expressway News: तैयार हुआ देश का सबसे छोटा एक्‍सप्रेसवे! 20 मिनट में कर सकेंगे दिल्ली-गुरुग्राम का सफर, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

Mohit

Dwarka Expressway News: दिल्ली से गुरुग्राम आने-जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अगले सप्ताह से न तो जाम होगा और न ही ऑफिस जाने में देरी होगी, क्‍योंकि देश का सबसे छोटा और पहला अर्बन एक्‍सप्रेसवे द्वारका-गुरुग्राम एक्‍सप्रेसवे तैयार हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 11 मार्च को इस एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे

सफर सिर्फ 20 मिनट में होगा तय

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पिछले सप्ताह इसका ऐलान किया था कि द्वारका-गुरुग्राम एक्‍सप्रेसवे तैयार हो गया है और इसे सोमवार से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस एक्‍सप्रेसवे का इस्तेमाल करके दिल्‍ली-गुरुग्राम के बीच लगने वाला व्यावसायिक यातायात अब सिर्फ 20 मिनट में तय हो सकेगा।

इतनी है कुल लंबाई

इस एक्‍सप्रेसवे का कुल लंबाई 18.9 किलोमीटर है, जिसमें से 10.1 किलोमीटर दिल्‍ली में है और शेष हरियाणा में पड़ता है। इसे बनाने में कुल 9 हजार करोड़ रुपये का खर्च हुआ है। यह एक्‍सप्रेसवे दिल्‍ली के द्वारका को गुरुग्राम के खेड़की धौला से जोड़ता है और दोनों शहरों के बीच का यातायात सरल और तेज करेगा।

 

Share This Article
Leave a Comment