Karnal : सड़क हादसे में बैंक कर्मी की मौत, दोस्त गंभीर रुप से घायल

भाई मुकेश की मौत के बाद विलाप करता छोटा भाई।
  • सड़क पर गड्‌ढों की वजह से बेकाबू होकर गिरी बाइक, पक्का पुल पर माथा टेक लौट रहे थे

करनाल : जिले के अंजनथली गांव के पास सड़क के गड्ढों ने एक 24 साल के युवक की जान ले ली। जबकि, दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज करनाल के निजी अस्पताल में चल रहा है। युवक को पिता की मौत के बाद अभी करीब 1 माह पहले ही पंजाब नेशनल बैंक में सरकारी जॉब मिली थी। इसलिए पक्का पुल पर माथा टेकने के लिए आया था। वहीं, पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया।

मृतक के परिजन सुनील ने बताया कि गांव अमीन निवासी मुकेश (24) गुरुवार को करनाल बैंक में ड्यूटी पर गया हुआ था। ड्यूटी खत्म करने के बाद मुकेश अपने दोस्त दीपक के साथ पक्के पुल पर माथा टेकने के लिए गया था। जिसके बाद मुकेश अपने दोस्त को लेकर अपनी बहन के घर चला गया।

रात को अपने दोस्त के साथ गांव के लिए निकला था मुकेश

बैंक कर्मी मुकेश की फाइल फोटो।

रात को मुकेश व उसके दोस्त दीपक ने उसकी बहन के घर ही खाना खाया और रात को वहीं पर रुकने को कहा। लेकिन, इस दौरान मुकेश के दोस्त दीपक के घर से बार बार फोन आने लगे कि अभी घर पर आओ। जिसके बाद रात करीब साढ़े 10 बजे मुकेश व दीपक करनाल से अपने गांव जाने लगे। सुनील ने बताया कि मुकेश बाइक चला रहा था और दीपक पीछे बैठा हुआ था। जब वह गांव अंजनथली से अमीन गांव की सड़क पर चढ़े तो सड़क पर काफी गड्ढे थे। जिससे बाइक बेकाबू होकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान मुकेश का सिर सड़क पर जा लगा और दीपक खेतों में जा गिरा।

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल : रात को सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने दोनों युवकों को इलाज के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में भिजवाया। जहां पर डॉक्टरों ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दीपक की हालत को नाजुक देखते हुए वहां से रेफर कर दिया। जिसका इलाज करनाल के ही निजी अस्पताल में चल रहा है।

पिता की एक साल पहले हो चुकी है मौत: सुनील ने बताया कि एक साल पहले मुकेश के पिता की मौत हो चुकी है। मुकेश का पिता पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी करता था। मुकेश का एक बड़ा भाई जो दिहाड़ी मजदूरी करता था। एक छोटा भाई है जो अभी पढ़ाई कर रहा है। जबकि, एक बहन की कई साल पहले शादी हो चुकी है।पिता की जगह पर अब 1 माह पहले उसे पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी मिली थी। नौकरी लगने के बाद परिवार के लोग मुकेश के लिए लड़की भी देख रहे थे। लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

नौकरी मिलने पर पहली बार गया था पक्का पुल : परिजनों ने बताया कि मुकेश ने मन्नत मांग रखी थी कि जब उसे सरकारी नौकरी मिल जाएगी तो वह पक्के पुल पर माथा टेक कर आएगा। कल गुरुवार था तो वह अपने दोस्त के साथ शाम को माथा टेकने के लिए मधुबन स्थित पक्के पुल पर गया था। लेकिन रात को आते समय उसके साथ यह हादसा हो गया। पूरे परिवार की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी।